पंजाब एण्ड सिंध बैंक, सरकारी स्वामित्व वाला बैंक, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है, एमएसएमई ने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अपने अनूठा एमएसएमई प्रशिक्षण कार्यक्रम “पीएसबी इग्नाइट” का आरंभ किया है। 12 फरवरी, 2024 को पंजाब एण्ड सिंध बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय में आधिकारिक लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया था और इसमें भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव डॉ. विवेक जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अग्रणी, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, एमएसएमई उद्यमियों का वास्तविक भागीदार बनने हेतु प्रयासरत है और भारत की आर्थिक वृद्धि में निरंतर योगदान करता रहा है। नॉलेज पार्टनर पूर्णथा के साथ आरंभ किए गए पंजाब एण्ड सिंध बैंक के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य व्यावहारिक रूप से कार्यान्वयन योग्य और सरलीकृत पाठ्यक्रमों के माध्यम से उद्यमियों को क्षेत्रीय भाषा में वित्तीय और प्रबंधकीय अवधारणाओं से सज्जित करना है।
पूर्णथा, भारत स्थित अग्रणी शिक्षा कंपनी है जो क्षेत्रीय भाषाओं में उद्यमिता, वित्तीय साक्षरता और नेतृत्व पर निर्देशानुसार व्यावहारिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराती है। पूर्णथा ने विश्व में 1700+ उद्यमियों और 59000+ छात्रों को प्रशिक्षित किया है। परिवर्तनकारी एमएसएमई प्रशिक्षण कार्यक्रम -पीएसबी इग्नाइट, उद्यमिता और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पंजाब एण्ड सिंध बैंक के एमएसएमई ग्राहक, अपने व्यावसायिक कार्य-समय को प्रभावित किए बिना कारखानों या व्यावसायिक स्थानों से सुगमतापूर्वक इस पाठ्यक्रम में ऑनलाइन सहभागिता कर सकते हैं।
पंजाब एण्ड सिंध बैंक के एमडी एवं सीईओ श्री स्वरूप कुमार साहा ने कार्यक्रम के अवसर पर कहा “यह कार्यक्रम, पंजाब और उसके बाहर बैंक की उपस्थिति को मजबूत करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। बैंक, एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र में प्रमुख हितधारक हैं और एक बैंक के रूप में इस क्षेत्र को सक्षम करना हमारा कर्तव्य है। हमें विश्वास है कि पीएसबी इग्नाइट इस चुनौती का समाधान प्रस्तुत करेगा और इस अभियान में नॉलेज पार्टनर के रूप में पूर्णथा का स्वागत है।”इस ऑनलाइन शैक्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को विकास पथ पर सशक्त बनाना है।