लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उन पर सेना पर टिप्पणी करने के मामले में मानहानि का परिवाद दायर किया गया है। राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और सैकड़ों समर्थक भी एयरपोर्ट से कोर्ट परिसर तक उनके साथ पहुंचे।गौरतलब है कि सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने न्यायालय के समक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर कर बताया था कि 16 दिसंबर 2022 को राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विभिन्न मीडिया कर्मियों और जनसमूह को संबोधित करते हुए 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प का जिक्र किया था।
Keep Reading
Add A Comment