कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर पूजा की। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचे श्री गांधी ने अपरान्ह महाकाल भगवान के दर्शन कर पूजा की। इस दौरान वे केसरिया दुपट्टा गले में धारण किए हुए थे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।
पटवारी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि राहुल ने बाबा महाकाल के दरबार में पूजा अर्चन कर देशवासियों की खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने इस संबंध में अनेक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। इसके पहले गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शाजापुर जिले से उज्जैन जिले में आयी। इस यात्रा का बीती रात्रि का पड़ाव राजगढ़ जिले में रहा। सुबह यात्रा शाजापुर जिले में पहुंची और सारंगपुर में अकोदिया नाका से पदयात्रा भी प्रारंभ हुई।
राहुल गांधी ने शाजापुर जिला मुख्यालय पहुंचकर एक सभा को संबोधित किया और इसके बाद वे उज्जैन पहुंचे। उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद यहां गोपाल मंदिर क्षेत्र से पदयात्रा प्रारंभ हुयी, जो देवास गेट पर संपन्न होगी। इसके बाद वह सभा भी संबोधित करेंगे। राहुल का रात्रिविश्राम आज इंगोरिया (उज्जैन) में होगा। राहुल गांधी की यात्रा का कल यानी बुधवार को मध्यप्रदेश में अंतिम दिन है। इसके बाद यह यात्रा राजस्थान राज्य की ओर चली जाएगी। उन्होंने दो मार्च को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में इस यात्रा के साथ राजस्थान के धौलपुर से प्रवेश किया था।