चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता किरण चौधरी ने हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के कुछ बागी विधायकों ने भी उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया। चौधरी के नामांकन पत्र दाखिल करने के समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, पार्टी के कई विधायक, राज्य के लिए पार्टी के सह चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब और जजपा के कुछ बागी मौजूद थे।
राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का बुधवार को आखिरी दिन है। मुकाबले की स्थिति में भाजपा के पास संख्या बल है। विपक्ष के उम्मीदवार उतारने की संभावना नहीं है। ऐसे में चौधरी का उच्च सदन में निर्विरोध प्रवेश करना तय है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार नहीं उतारेगी क्योंकि उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं है।
चौधरी के नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भाजपा विधायकों के अलावा, अन्य दलों के कुछ विधायकों ने भी भाजपा उम्मीदवार को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘जोगी राम सिहाग, राम निवास सुरजाखेड़ा, राम कुमार गौतम और अनूप धानक (जजपा के बागी), नयन पाल रावत (निर्दलीय विधायक) और (हरियाणा लोकहित पार्टी प्रमुख) गोपाल कांडा ने अपना समर्थन पत्र दिया है।’’

