यमुनानगर। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647 वें प्रकाश पर्व पर गांव शहजादपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के संयुक्त सहयोग से रात को जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भजन मंडली ने भजनों से संत गुरु रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज के लोगों को एकता, भाईचारे व मिलकर रहने का संदेश दिया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने गांव की परिक्रमा की। भजनों ने श्रद्धालुओं ने माहौल को भक्तिमय बनाया। हवन यज्ञ में आहूति डालकर गांव के विकास और सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद निशान साहिब की रस्म अदा की गई। गांव की बच्चियों ने अनेक भजनों पर गिद्दा व नृत्य प्रस्तुति कर सभी ग्रामीणों का मन मोहा। कार्यक्रम में समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद मुख्य रूप से पहुंची। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के डिप्टी एडवोकेट जनरल सुरेंद्र सिंह, मंदिर कमेटी प्रधान सुभाष चंद, दर्शन लाल व अन्य ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सेवा में जुटे सेवादारों व गिद्दा की प्रस्तुति देने बच्चियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। इसके अलावा मार्ग पर आने जाने वाले सभी वाहन चालकों को रोककर प्रसाद वितरित किया गया। रोजी मलिक आनंद ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज उन महान संतों में से एक है। जिन्होंने समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को सही मार्ग पर चलने की राह दिखाई। उन्होंने पूरे समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। महान संत के साथ वे महान समाज सुधारक भी थे। हमें उनकी शिक्षाओं पर चलकर अपने जीवन का कल्याण करना चाहिए।
Trending
- PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति मुर्मू, अमित शाह समेत तमाम दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं !
- Atishi को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मायावती का Kejriwal पर तंज, बताया राजनीतिक पैंतरेबाजी
- साढ़े पांच माह की गर्भवती थी छात्रा, परिजनों के पास दो बार पहुंचा फोन…किशोरी के बारे पूछा
- 5200mAh बैटरी, 80W चार्जिंग वाले Realme के दमदार फोन की सेल, दिवाली तक मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
- ‘AAP की सांसद हैं और स्क्रिप्ट BJP की पढ़ती हैं’, स्वाति मालीवाल पर दिलीप पांडे का पलटवार
- CM पद पक्का होने के बाद सामने आया आतिशी का पहला रिएक्शन, कुर्सी और केजरीवाल को लेकर कही ये बात
- “वन नेशन, वन इलेक्शन” को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, जानें कब होगा लागू
- सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर पूरे देश में रोक लगाई, सिर्फ इन मामलों में कार्रवाई की छूट