यमुनानगर। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647 वें प्रकाश पर्व पर गांव शहजादपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के संयुक्त सहयोग से रात को जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भजन मंडली ने भजनों से संत गुरु रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज के लोगों को एकता, भाईचारे व मिलकर रहने का संदेश दिया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने गांव की परिक्रमा की। भजनों ने श्रद्धालुओं ने माहौल को भक्तिमय बनाया। हवन यज्ञ में आहूति डालकर गांव के विकास और सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद निशान साहिब की रस्म अदा की गई। गांव की बच्चियों ने अनेक भजनों पर गिद्दा व नृत्य प्रस्तुति कर सभी ग्रामीणों का मन मोहा। कार्यक्रम में समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद मुख्य रूप से पहुंची। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के डिप्टी एडवोकेट जनरल सुरेंद्र सिंह, मंदिर कमेटी प्रधान सुभाष चंद, दर्शन लाल व अन्य ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सेवा में जुटे सेवादारों व गिद्दा की प्रस्तुति देने बच्चियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। इसके अलावा मार्ग पर आने जाने वाले सभी वाहन चालकों को रोककर प्रसाद वितरित किया गया। रोजी मलिक आनंद ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज उन महान संतों में से एक है। जिन्होंने समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को सही मार्ग पर चलने की राह दिखाई। उन्होंने पूरे समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। महान संत के साथ वे महान समाज सुधारक भी थे। हमें उनकी शिक्षाओं पर चलकर अपने जीवन का कल्याण करना चाहिए।
Trending
- Qaumi Patrika, Sunday , 20th April 2025
- दिल्ली में दर्दनाक हादसा: भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, चार लोगों की मौत, कई घायल, बचाव अभियान जारी
- IPL – RCB vs PBKS : पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया
- RCB की हार से हाहाकार, बोले जोश हेज़लवुड यह चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह आसान नहीं, पिछले मैच से नहीं लिया सबक
- नेहरू जी ने हमें राजनीति नहीं सिखाई… बोले राहुल गांधी- सत्य का साधक हूं, खुद को नेता के रूप में नहीं देखता
- बांग्लादेश में हिंदू नेता की निर्मम हत्या, खरगे ने पीएम मोदी को घेरा, जाने क्या कहा…
- Le Meridian के खिलाफ कार्रवाई पर अदालत ने लगाई रोक, होटल के लाइसेंसिंग से जुड़ा है मामला
- पश्चिम बंगाल: दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में मृतकों के परिजनों से राज्यपाल ने की मुलाकात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन