बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ कुछ दिन बाद सिनेमाघरों में आएगी, लेकिन इस फिल्म के मशहूर गाने ‘जोहरा ज़बीं’ में उनका पहना गया काले रंग का कुर्ता-पायजामा ईद से पहले युवाओं के बीच खासी धूम मचा रहा है। मुस्लिम युवाओं में गले से लेकर कंधों और पीछे के ऊपरी हिस्से पर चमकीले रंग की शानदार कढ़ाई वाला, इस तरह का कुर्ता पहनकर ईद मनाने की एक तरह से होड़ लगी हुई है। इस बार ईद का त्योहार 31 मार्च या एक अप्रैल को पड़ सकता है। इसका फैसला चांद दिखाई देने पर होगा। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज़ हो रही है।
Keep Reading
Add A Comment