फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 125.93 अंक चढ़कर 84,904.77 अंक पर और एनएसई निफ्टी 39.8 अंक की बढ़त के साथ 26,005.85 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन और मारुति के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे।

