मुंबई। एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच शुक्रवार को दोपहर के कारोबार के दौरान प्रमुख सूचकांकों ने वापसी की। घरेलू बाजारों ने शुरुआती गिरावट के बाद वापसी की और दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 726.16 अंक चढ़कर 83,223.26 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 203.3 अंक की बढ़त के साथ 25,453.40 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में रहे। नेस्ले, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर को नुकसान हुआ।