Ghaziabad News : सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर परिवार को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश करने और परिवार की महिलाओं की न्यूड वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। युवक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर परिवार से एक लाख रुपए की मांग कर रहा है। परिवार ने जब रुपए नहीं दिए तो उसने वीडियो वायरल कर दी। उसके बाद महिला की बेटी को उसके पति ने छोड़ दिया, जबकि एक बेटी की शादी टूट गई।
यह है पूरा मामला
सिहानी गेट थाने में एक महिला ने बताया कि वह वाराणसी की मूल निवासी है। वर्तमान में सिहानी गेट थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है। उनके पड़ोस में रहने वाला युवक बुलबुल उनका परिचित है। वह भी वाराणसी का ही रहने वाला है। महिला ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटी बेटी घर से बाहर रहकर पढ़ाई करती है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले बुलबुल ने परिवार को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद परिवार की महिलाओं की नग्न वीडियो बना ली। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने एक लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर उसने वीडियो वायरल कर दी। इससे उसकी बड़ी बेटी को उसके पति ने छोड़ दिया, जबकि दूसरी बेटी का रिश्ता टूट गया।
वीडियो बनाकर लिया बदला
इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दी। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला का आरोप है कि जेल से आने के बाद वह फिर से परिवार को प्रताड़ित कर रहा है। अब वह दो लाख रुपये की मांग कर रहा है। पैसे नहीं देने पर वह परिवार को बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। सिहानी गेट थाना प्रभारी ने बताया कि पिछली बार जब आरोपी को पकड़ा गया था तो उसने बताया था कि उसकी पत्नी का वीडियो पीड़ित महिला के हाथ लगी थी। बुलबुल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी का वीडियो पीड़ित महिला ने बनाई थी। जिसका बदला लेने के लिए उसने परिवार में रहने वाली सभी महिलाओं की नग्न वीडियो बनाई और वीडियो को वायरल को कर दिया था।