जयपुर। राजस्थान में हुए ‘राइजिंग राजस्थान’ समिट 2024 के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
लेकिन प्रोग्राम खत्म होने के बाद सोनू निगम नाराज दिखे और सीएम- डिप्टी सीएम के साथ मंत्रियों और नेताओं पर जमकर बरसे। सोनू निगम ने तो यहां तक कह दिया कि आपलोग ऐसे कार्यक्रम में न आया करें। अगर आते हैं तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाएं।
दरअसल, राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में सोनू निगम ने अपनी गायकी से समां बांध रहे थे। प्रोग्राम के बीच में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, नेता और डेलीगेट्स उठकर चले गए। इसी बात को लेकर सोनू निगम नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर आकर अपनी भड़ास निकाल दी। उन्होने कहा कि अगर आप लोगों जाना ही था तो पहले ही चले जाते, शो के बीच में छोड़कर जाना ठीक नहीं है। मुझे पता है कि आप लोगों के पास बहुत काम होता है, लेकिन कला का सम्मान आपलोग नहीं करेंगे तो कौन करेगा?