पंजाब पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की कई धमकियों के सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को कई धमकी भरे ई-मेल भेजे थे। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार को बताया कि अमृतसर पुलिस ने हरियाणा से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान फरीदाबाद के शुभम दुबे के तौर पर हुई है, जिससे अमृतसर लाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि ई-मेल सिर्फ स्वर्ण मंदिर को ही नहीं, दिल्ली के स्कूलों, अदालतों, मुख्यमंत्री, सांसदों और तमिलनाडु की कई संस्थाओं को भी भेजे गये।
Keep Reading
Add A Comment