बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद प्रतिबंधित ऐप 1एक्सबेट से जुडे़ धन शोधन मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुये। यह जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी का विशेष दल अभिनेता से पूछताछ कर रहा है और यह पूछताछ सात-आठ घंटों तक चल सकती है।उल्लेखनीय है कि इसी मामले में कल पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और ‘गंदी बात’ वेब सीरिज की अभिनेत्री आवेशी जैन से भी पूछताछ की गई थी। एजेंसी ने अब तक पूछताछ के लिए कई मशहूर हस्तियों को तलब किया है।
Keep Reading
Add A Comment