ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की जेठानी इन दिनों फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) का पति जो जोनास का कुछ टाइम पहले ही अलगाव हुआ है. वहीं, अब खबर आ रही है कि सोफी का अपना नया प्यार मिल गया है. इंडस्ट्री में इसे लेकर खूब चर्चा भी हो रही है.
अभी तक नहीं हुई खबरों की पुष्टि
दरअसल, खबरें हैं कि सोफी टर्नर (Sophie Turner) बीते कुछ टाइम से पेरेग्रीन पियर्सन को डेट कर रही है. हालांकि अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि इस पर अभी तक सोफी की तरफ से भी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. लेकिन सोफी के इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें सामने आते ही दोनों के डेट की खबर चर्चा का विषय बन गई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज
इन फोटोज में सोफी (Sophie Turner) कथित बॉयफ्रेंड पेरेग्रीन पियर्सन और उनके दो दोस्तों के साथ नजर आ रही है. अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. साथ ही यूजर्स भी इस पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि सभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं और बहुत खुश हैं. सोफी इन दिनों ‘पेरी’ के साथ खूब टाइम बिता रही है और दोनों एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं.
कौन हैं पेरेग्रीन पियर्सन?
बता दें कि पेरेग्रीन पियर्सन 29 साल के हैं. इसके साथ ही वो क्राउडे एस्टेट के उत्तराधिकारी भी हैं और उनके पिता चौथे विस्काउंट क्राउडे, माइकल ऑरलैंडो वीटमैन पियर्सन हैं. रिपोर्ट के आधार पर उनकी कुल नेटवर्थ £224 मिलियन है. यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट लंदन से पेरेग्रीन ने अपनी पढ़ाई की है. बता दें कि साल 2016 में वो क्राउडे एस्टेट के निदेशक भी रहे हैं. इन दिनों पेरेग्रीन, सोफी (Sophie Turner) के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है.