दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन ने अहम फैसला लिया है। त्योहारों पर स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। जोधपुर और मऊ के बीच 20 सितंबर से ट्रेन का संचालन शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 04823, जोधपुर – मऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक चलेगी।28 सितंबर से शुरू होने वाली यह ट्रेन जोधपुर से प्रत्येक रविवार शाम 5:30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात करीब 11:20 मिनट पर मऊ पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04824, मऊ – जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मऊ से प्रत्येक मंगलवार सुबह 4.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 8: 55 पर जोधपुर पहुंचेगी।