कोलंबो: श्रीलंका के आपराधिक जांच विभाग ने ऑनलाइन वित्तीय घोटाले में शामिल एक समूह के कम से कम 60 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इन लोगों को बृहस्पतिवार को कोलंबो के उपनगरीय इलाकों मडीवेला और बट्टारामुल्ला तथा पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो से गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) निहाल थलदुवा ने बताया कि अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने इन इलाकों में एक साथ छापेमारी की और इस दौरान 135 मोबाइल फोन और 57 लैपटॉप जब्त किए।
एक समाचार पत्र ने बताया कि यह कार्रवाई एक पीड़ित की शिकायत के आधार पर की गई जिसने आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया पर संवाद करने के लिए उसे नकद राशि दिए जाने का वादा करके एक व्हाट्सऐप समूह में जोड़ा गया था। उसने बताया कि जांच में ऐसी साजिश का पता चला जिसके जरिए पीड़ितों को शुरुआती भुगतान के बाद धनराशि जमा करने के लिए मजबूर किया जाता था। समाचार पत्र के अनुसार, पेराडेनिया में एक व्यक्ति और उसके बेटे ने धोखेबाजों की मदद करने की बात स्वीकार की।
उसने बताया कि नेगोम्बो में एक आलीशान मकान पर छापेमारी के दौरान मिले महत्वपूर्ण सबूतों के आधार पर शुरुआत में 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और 57 फोन एवं कंप्यूटर जब्त किए गए। नेगोम्बो में बाद की कार्रवाई के दौरान 19 और लोगों को गिरफ्तार किया गया जिससे इस गिरोह के दुबई और अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय संबंधों का पता चला। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों में स्थानीय और विदेशी दोनों शामिल हैं। ऐसा संदेह है कि आरोपी वित्तीय धोखाधड़ी, अवैध सट्टेबाजी और जुए से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में शामिल थे।
Trending
- Hockey Asia Cup: भारत-पाकिस्तान की टीम होगी आमने-सामने, हॉकी टूर्नामेंट खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट
- PM मोदी ने कहा- घाना की विकास यात्रा में भारत सिर्फ साझेदार नहीं बल्कि सह-यात्री है
- महाराष्ट्र में सिर्फ तीन महीनों में 767 किसानों ने की खुदकुशी, बोले राहुल गांधी- सरकार का वादा आय दोगुनी करने का था, लेकिन…
- दिल्ली हाईकोर्ट से पतंजलि को लगा बड़ा झटका, डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ ‘अपमानजनक’ विज्ञापन पर लगाई रोक
- नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को गर्भपात कराने की अनुमति के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा एम्स प्रशासन
- हिमाचल: मंडी में बादल फटने से भारी तबाही, 150 से अधिक घर क्षतिग्रस्त, मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई, 29 लोग अब भी लापता
- Qaumi Patrika, Thursday , 3rd July 2025
- IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में भारत क्या तोड़ पाएगा अपना 58 साल पुराना अभिशाप? जानें क्या है पिच का हाल