कोलंबो: श्रीलंका के आपराधिक जांच विभाग ने ऑनलाइन वित्तीय घोटाले में शामिल एक समूह के कम से कम 60 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इन लोगों को बृहस्पतिवार को कोलंबो के उपनगरीय इलाकों मडीवेला और बट्टारामुल्ला तथा पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो से गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) निहाल थलदुवा ने बताया कि अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने इन इलाकों में एक साथ छापेमारी की और इस दौरान 135 मोबाइल फोन और 57 लैपटॉप जब्त किए।
एक समाचार पत्र ने बताया कि यह कार्रवाई एक पीड़ित की शिकायत के आधार पर की गई जिसने आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया पर संवाद करने के लिए उसे नकद राशि दिए जाने का वादा करके एक व्हाट्सऐप समूह में जोड़ा गया था। उसने बताया कि जांच में ऐसी साजिश का पता चला जिसके जरिए पीड़ितों को शुरुआती भुगतान के बाद धनराशि जमा करने के लिए मजबूर किया जाता था। समाचार पत्र के अनुसार, पेराडेनिया में एक व्यक्ति और उसके बेटे ने धोखेबाजों की मदद करने की बात स्वीकार की।
उसने बताया कि नेगोम्बो में एक आलीशान मकान पर छापेमारी के दौरान मिले महत्वपूर्ण सबूतों के आधार पर शुरुआत में 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और 57 फोन एवं कंप्यूटर जब्त किए गए। नेगोम्बो में बाद की कार्रवाई के दौरान 19 और लोगों को गिरफ्तार किया गया जिससे इस गिरोह के दुबई और अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय संबंधों का पता चला। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों में स्थानीय और विदेशी दोनों शामिल हैं। ऐसा संदेह है कि आरोपी वित्तीय धोखाधड़ी, अवैध सट्टेबाजी और जुए से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में शामिल थे।
Trending
- दिलजीत दोसांझ ने चखा लखनऊ के मक्खन मलाई का स्वाद, 80 की जगह दुकानदार को दिए 500 रुपए
- Kartik Aaryan Birthday : 34 वर्ष के हुए कार्तिक आर्यन, फिल्म ‘Pyaar Ka Punchnama’ से की अभिनय जीवन की शुरुआत
- IPL 2025 : बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, 14 मार्च से 25 मई तक होगा आईपीएल
- ‘विजय 69’ ने मेरी क्रिकेट के लिए संघर्ष की यादें ताजा कर दीं, सुरेश रैना ने शेयर किया भावुक पोस्ट
- राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं- नागरिकों में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना पैदा करना जरूरी
- Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल, लेकिन अडानी ग्रुप के शेयर गिरे
- लेबनान से 880,000 से अधिक लोगों ने किया पलायन, खाद्य सुरक्षा की स्थिति दयनीय
- Prime Minister Modi: तीन देशों की यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री मोदी स्वदेश रवाना