मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों ने मंगलवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी तथा एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुख के बीच जल्द ही इनमें उतार-चढ़ाव आने लगा। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 192.03 अंक चढ़कर 78,732.20 अंक पर पहुंच गया।
एनएसई निफ्टी 44.65 अंक की बढ़त के साथ 23,798.10 अंक पर रहा। हालांकि, जल्द ही इन्होंने शुरुआती बढ़त को खो दिया और उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 27.66 अंक की गिरावट के साथ 78,538.95 अंक पर, जबकि निफ्टी सात अंक चढ़कर 23,760.45 पर कारोबार कर रहा था।