बेरूत। लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह ने रविवार को इजरायल पर जवाबी हमला करते हुए 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। आंदोलन की प्रेस सेवा ने आज एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है, “पहला चरण पूरी तरह से सफल रहा। यह इजरायली क्षेत्र के अंदर मुख्य लक्ष्य तक बैरकों और गढ़ों पर हमलों का चरण था। ड्रोन ने योजना के अनुसार उड़ान भरी। इस दौरान 11 लक्ष्यों को सूचीबद्ध करके हमला किया गया, जिनमें तीन आईडीएफ बेस, गोलान हाइट्स में दो बेस, तीन बैरक और कई गढ़ शामिल हैं।”
गौरतलब है कि हिजबुल्लाह ने बेरूत उपनगर पर इजरायली हमले और कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के लिए जवाबी कार्रवाई शुरू करने की घोषणा की थी।