केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह धुंध छाई रही। इसी के साथ वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही और कई इलाकों में दृश्यता भी कम रही। सीपीसीबी के आकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 345 दर्ज किया गया। ‘समीर’ एप के मुताबिक बवाना में एक्यूआई 411 दर्ज किया गया जोकि बहुत ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं वजीरपुर में एक्यूआई 397 दर्ज किया गया
दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से बवाना स्थित एक केंद्र ने वायु गुणवत्ता के ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने के साथ अन्य केंद्रों ने इसके ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की सूचना दी। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार रविवार सुबह शहर की वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट आई और यह इस मौसम के सबसे खराब स्तर 391 पर पहुंच गई। हालांकि बाद में दिन में इसमें थोड़ा सुधार हुआ। शाम चार बजे समग्र एक्यूआई 370 था, जिससे दिल्ली ‘रेड जोन’ में आ गई।

