लोकसभा में मानसून सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन भी जमकर हंगामा हुआ जिसके कारण अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ समय बाद ही 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष बिरला ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की, विपक्ष के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए सदन के बीचों-बीच आकर हंगामा करने लगे। उन्होंने हंगामे के बीच ही सदन चलाने का प्रयास किया लेकिन शोर शराबे में सदन में कुछ काम नहीं हो पाया। अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि वे सुनियोजित तरीके से सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। विपक्ष के सदस्य जानबूझकर सदन नहीं चलने दे रहे है।
Keep Reading
Add A Comment