विशेष संवाददाता
नई दिल्ली , 6 मार्च देर शाम को दिल्ली के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा खजान बस्ती मायापुरी ,नई दिल्ली में योगेश नाम के एक नौजवान युवक ने गुरुद्वारा के अंदर घुसकर गुरु घर की बेअदबी करने का असफल प्रयास किया था और गुरुद्वारा के अंदर आग लगाने से पहले ही मौके पर पकड़ा गया और दिल्ली के अंदर बहुत बड़ा दंगा फसाद होने से बच गया ।
गौरतलब है कि योगेश कुमार नाम के आरोपी युवक के पास से बालाजी बीड़ी का बंडल , सिगरेट जलाने वाला लाइटर ,तंबाकू की पुड़िया, और एक कपड़ा ,बरामद हुआ है ,वह जूते पहनकर गुरुद्वारा में आया था , पकड़े जाने के उपरांत उसने बताया कि मेरे साथ बहुत बड़ी ताकत है तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते , कभी वह मोदी जी का नाम ले रहा था , कभी भगवा झंडे की बात कर रहा था , कभी 1984 दंगों की बात कर रहा था , कभी कहता था कि मुझे मंदिर वालों ने भेजा है , कभी कहता था हमारा बहुत बड़ा ग्रुप घूम रहा है , मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा खजान बस्ती की प्रबंधक कमेटी ने पुलिस को बुलाया और फिर मौके पर मायापुरी क्षेत्र के एसएचओ, एसीपी ,और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था और इसके उपरांत पुलिस आरोपी योगेश कुमार को पुलिस थाना मायापुरी लेकर आ गई और देखते ही देखते भारी संख्या में थाना के बाहर सिखों का जमावड़ा लग गया और कुछ देर के उपरांत दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलो ,दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कई सीनियर मेंबरों के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने के उपरांत सिख नेताओं ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने हमें भरोसा दिलाया है कि वह आरोपी योगेश कुमार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेताओं ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने गुरुद्वारे के अंदर अपनी पेंट की जिप खोलकर पेशाब करने का प्रयास किया था ,और उसने एक कपड़े में आग लगा दी थी अगर मौके पर गुरुद्वारा के सेवादार लोग स्थिति को न संभालते तो बहुत बड़ी घटना गुरुद्वारा में घट जानी थी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्थानीय सिख नेताओं ने कहा है कि यह एक बहुत बड़ी सोची समझी अपराधिक साजिश थी , दिल्ली में दंगा फसाद करवाने की जिसकी सरकार को जांच करनी चाहिए कि इस साजिश के पीछे कौन लोग हैं ?
इसी दौरान आरोपी योगेश कुमार की माता और भाई थाने में पहुंच गए उन्होंने कहा की योगेश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है वह पिछले 9 महीने से बीमार चल रहा है इसके जवाब में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा की बार-बार गुरुद्वारों के अंदर ही क्यों बेअदबियां हो रही हैं ? इसके जवाब में पुलिस स्टेशन मायापुरी के एसीपी साहब ने कहा है कि पुलिस इस मामले की बहुत गहराई से जांच करेगी और इस बात का पता लगाया जाएगा कि साजिश के पीछे कौन लोग हैं ?