चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा)चंडीगढ़ के पूर्व सांसद व सीनियर कांग्रेस नेता पवन बंसल ने स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ की पार्किंग व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चंडीगढ़ में पार्किंग की समस्या तो भीषण रूप धार ही चुकी है, लेकिन पार्किंग स्थलों के रखरखाव में भी भाजपा प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है।
पवन बंसल ने कहा कि पिछले ठेकेदार द्वारा 7 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आने के बाद से चंडीगढ़ के सभी पार्किंग स्थल नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा ही नियोजित किये जा रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों की कमी का बहाना कर पार्किंग के एग्जिट प्वाइंट पर कोई भी कर्मचारी नहीं मौजूद रहता है और ना ही पार्किंग स्थल के अंदर कोई निगम कर्मी वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से पार्क करवाने के लिए मौजूद रहता है ।
“नगर निगम एक साल पहले दावा कर रहा था कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के सभी पार्किंग स्थल स्मार्ट किए जाएंगे, फास्ट टैग से पेमेंट और बूम बैरियर द्वारा ऑटोमेटेड किए जाएंगे , लोगों की मोबाइल एप्पलीकेशन पर पार्किंग की जानकारी घर बैठे उपलब्ध हो जाएगी , लेकिन इस दावे को एक वर्ष भी जाने पर भी निगम निगम पार्किंग स्थलों में वाहन भगवान भरोसे ही हैं। और तो और 1 दिसंबर 2023 से टू व्हीलर पार्किंग फ्री के मुद्दे ने भी बहुत सुर्खियां बटोरी थी लेकिन आज तक टू व्हीलर पार्किंग फ्री नहीं हुई है।“
पवन बंसल का कहना है कि एक और तो हम शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दे रहे हैं लेकिन यदि शहरवासियों को मूल सुविधा में से एक पार्किंग ही स्मार्ट ना हुई तो फिर स्मार्ट सिटी के नाम का करोड़ों का बजट कहां जा रहा है ?