Surgical Strike On Pakistan : आखिरकार अब जाकर पाकिस्तान ने ये बात कबुली है कि भारत ने उस पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। मंगलवार को पाकिस्तानी पत्रकार नजीम सेठी ने एक इंटरव्यू में इस बात को माना है कि भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था। नजीम सेठी के इंटरव्यू की एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपलोड की गई है। पाक अनटोल्ड नाम के अकाउंट ने क्लिप को पोस्ट किया है। क्लिप में नजीम सेठी ने सर्जिकल स्ट्राइक वाली बात कबूल रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर हमला किया है, वो सब भारत की देन है। इसी बीच अब पाकिस्तान ने फिर अफगानिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी दी है।
अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान ने हाल ही में एयर स्ट्राइक की थी, जिसे उसने सही ठहराया था। वहीं सोमवार को पाकिस्तान सरकार की तरफ से कहा गया है कि यदि जरूरी हुआ तो वह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए अफगान क्षेत्र के अंदर ऐसे और हमले करेगी।
‘ऑपरेशन जारी रखने का कानूनी अधिकार’
अफगानिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के राजनीतिक मामलों के विशेष सहायक राणा सनाउल्लाह ने स्थानीय मीडिया से कहा कि, यदि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान पर हमला करने के लिए किया जाता है तो हमारे पास इन ऑपरेशन को जारी रखने का कानूनी अधिकार है। असल में 24 दिसंबर को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के अंदर एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में कई महिलाओं और बच्चों सहित 46 लोगों की मौत हो गई। भारत समेत दुनिया भर में इस कार्रवाई की आलोचना की गई है। तालिबान शासन ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी भी दी है।
काबुल और इस्लामाबाद के बीच विवाद
पाकिस्तान का अफगान तालिबान पर आरोप है कि वह टीटीपी विद्रोहियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध कराने और उनकी आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करता है. हालांकि काबुल इन आरोपों का खंडन करता आया है। पाकिस्तान की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक पक्तिका प्रांत के बरमल जिले के कुछ हिस्सों पर की गई है। बता दें कि इससे पहले मार्च 2024 में इसी तरह के हमले में तीन बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।
‘हमारे धैर्य की परीक्षा न लें’
शनिवार को काबुल में एक स्नातक समारोह में अफगानिस्तान के राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। स्टानिकजई ने कहा, इस्लामाबाद को अपने पश्चिमी पड़ोसी के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। हमारे पास परमाणु बम के बराबर क्षमता वाले लड़ाके हैं।