Crime News. उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक महिला अपने देवर के साथ इश्क लड़ा रही थी. इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. फिर खुद बंद कमरे में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.
घटना नंदौर गांव की है. ग्रामीणों के मुताबिक नर सिंह की आठ साल पहले लक्ष्मी के साथ शादी हुई थी. इस बीच लक्ष्मी का अपने ही देवर से प्रेम संबंध हो गया. जब इस बात की भनक नर सिंह को लगी जिसके बाद दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगे. होली की देर रात किसी बात को लेकर नर सिंह और लक्ष्मी की एक बार फिर कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते पति अपना आपा खो बैठा और धारदार हथियार से वार कर पत्नी की हत्या कर दी.
इसके बाद वह कमरे में जाकर फांसी के फंदे से लटक गया. घटना की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.