Paytm Share Price: शेयर बाजार में तेजी के दौर में पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Price) में 1.30 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही थी. ये करीब नौ रुपये टूटकर 633 रुपये के स्तर पर काम कर रहे थे. करीब 40,230 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाले पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Price) का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 998 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 479 रुपये है.
पेटीएम के शेयरों ने 20 दिसंबर के 613 रुपये के स्तर से अब तक निवेशकों को तीन फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयरों में करीब 29 फीसदी की गिरावट आई है. (Paytm Share Price) इस साल की शुरुआत में शुक्रवार, 27 जनवरी को पेटीएम के शेयर 513 रुपये के स्तर पर थे, जहां से अब तक निवेशकों को 25 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है.