लखनऊ। एमएससी चुनाव के लिए बीजेपी के सात प्रत्याशी समेत nda के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भर दिया है। सीएम योगी ने सभी को बधाई दी है। एमएलसी चुनाव की 13 सीटों के लिए ये नामांकन पत्र भरा जा रहा है। आज सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई। इस मौके पर सीएम योगी समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित सरकार के अन्य महत्वपूर्ण मंत्री शामिल रहे। बताया जा रहा है कि सोमवार को ही सपा के भी तीन एमएलसी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं।
बीजेपी के प्रत्याशियों का नाम- मोहित बेनीवाल, डा. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, धर्मेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह।
वहीं एनडीए गठबंधन में सुभासपा से बिच्छेलाल राजभर, आरएलडी से योगेश चौधरी, अपना दल से आशीष पटेल ने एमएलसी उम्मीदवारी के लिए अपना पर्चा दाखिल किया है।
वहीं सपा की ओर से संभावित एमएलसी उम्मीदवार क्रमश: आलोक कुमार शाक्य, शाह आलम उर्फ गुड्डू, किरण पाल कश्यप हैं।