नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण राजधानी में लागू किए गए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे चरण के उपायों के तहत यहां 106 अतिरिक्त क्लस्टर बसें संचालित होगी और मेट्रो ट्रेन 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।
देश में राजधानी का प्रदूषण स्तर सबसे खराब दर्ज किए जाने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने यहां ग्रैप के तीसरे चरण को लागू कर दिया। दिल्ली में लगातार दो दिन तक वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में रही। दिल्ली में शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में दर्ज की गई, जहां सुबह नौ बजे एक्यूआई 411 रहा।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार खतरनाक स्तर को पार कर रहा है, जिसके कारण ग्रैप-3 लागू किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली में ग्रैप-3 को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि तत्काल उपायों की समीक्षा और कार्यान्वयन के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), परिवहन, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), मेट्रो और शिक्षा विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

