पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक बार फिर समाज को शर्मसार कर देने वाली खबर आई हैं। यहां लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ दो सीनियर छात्रों और संस्थान के एक पूर्व छात्र द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के मामले में तीनों आरोपियों को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 25 जून की शाम को हुई, जब छात्रा कॉलेज आई हुई ती। वहीं तीनों आरोपियों ने उसे एक कमरे में जबरन उठाकर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया, ‘‘छात्रा ने कसबा थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर तीनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Keep Reading
Add A Comment