UP News: यूपी के श्रावस्ती जिले के एक गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दरिंदे ने हैवानियत की सारी हदें पार करके रख दी .
क्या है पूरा मामला
दरअसल प्रदेश के हरंट नगर गिर हट थाना क्षेत्र में आने वाले गांव में एक चाचा ने अपनी सगी भतीजी के साथ दुष्कर्म कर डाला. आरोपी पीड़ित को अपने साथ गांव के एक स्कूल के पीछे ले गया. जहां उसने बच्ची के साथ रेप करके छोड़ दिया . जब 5 साल की बच्ची अपने घर काफी समय तक नहीं पहुंची तो उसकी मां ढूंढने के लिए निकली. और फिर उसने पीड़ित को बुरी अवस्था में पाया. जिसके बाद पीड़ित की मां ने थाने में जाकर अपनी बेटी के साथ हुए बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अब फरार आरोपी को ढूंढने में जुट गई है. बच्ची की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
बच्ची को होश नहीं आता..
बच्ची की मां ने आरोपी चाचा को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं पुलिस ने पीड़ित को उपचार के लिए जिले अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. इस घटना क्रम को लेकर पुलिस की तरफ़ से कहा जा रहा है कि उन्होंने मां के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. और फरार आरोपी को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. साथ ही क्षेत्र के आस पास के सी सी टीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. ताकि आरोपी के बारे में पता लगाया जा सके. पुलिस ने कहा है कि कार्यवाही के दौरान आरोपी के सभी रिश्ते दारों से भी पूछताछ की जा रहीं है. वहीं उन्हें कहा है कि जब तक बच्ची को होश नहीं आता तब तक मां की तहरीर के अनुसार ही मामले को लेकर कार्यवाही की जाएगी.