लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी यानी आज मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ऐसे में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार को बनाया है। प्रशांत कुमार अभी तक स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत थे। बता दें कि कार्यवाहक के तौर पर आईपीएस प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद लगातार चौथी बार यूपी में कार्यवाहक पुलिस महानिदेश (DGP) की नियुक्ति हुई है। नियुक्ति के बाद प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की।
बता दें आज मंगलवार को मौजूदा डीजीपी विजय कुमार और डीजी मानवाधिकार एसके माथुर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। विजय कुमार विजिलेंस के डीजी भी हैं, लिहाजा उनके सेवानिवृत्त होने के बाद विजिलेंस को भी नया मुखिया मिलेगा। वहीं एडीजी कानून-व्यवस्था के पद पर भी नये अफसर की तैनाती होनी है।
UP से माफियागिरी को जड़ से किया खत्म
यूपी में कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर एसडीजी प्रशांत कुमार की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि आज यूपी के कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गौरतलब है कि प्रशांत कुमार पहले भी आरके विश्वकर्मा के रिटायर होने पर कुछ समय के लिए इस पद पर रह चुके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि, सरकार अगले दो माह में यूपीएससी को डीजीपी चयन के लिए प्रस्ताव भेजने तक प्रशांत कुमार को इस पद पर बनाये रखेगी। जिसके बाद उन्हें पूर्ण काल के लिए सेवारत किया जा सकता है।
आज सेवानिवृत्त होंगे कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार
कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। साल 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार ने 31 मई 2023 को डीजीपी का चार्ज संभाला था। उस वक्त वह डीजी सीबीसीआईडी थे। विजय कुमार ने आठ माह तक इस पद की गरिमा बढ़ाई है। डीजीपी के रिटायरमेंट पर प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया गया है। 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार का रिटायरमेंट मई 2025 तक है।
जानिए कौन हैं प्रशांत कुमार
गणतंत्र दिवस पर गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित प्रशांत कुमार साल 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बिहार के सीवान जिले में जन्में प्रशांत कुमार ने एमएससी, एमफिल और एमबीए भी किया है। IPS प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला था, हालांकि 1994 में यूपी कैडर की आईएएस डिम्पल वर्मा से शादी के बाद उनका स्थानांतरण यूपी कैडर में हो गया। अपने अभी तक के करियर में प्रशांत कुमार फैजाबाद (अयोध्या), मिर्जापुर और सहारनपुर रेंज में तैनात रहे है। इसके अलावा भदोही, पौड़ी गढ़वाल ( अब उत्तराखंड में ) , जौनपुर, सोनभद्र, फैजाबाद (अब अयोध्या) गाजियाबाद, बाराबंकी और सहारनपुर में कप्तान के रूप में काम कर चुके है। इन्होने तीन साल के लिए बतौर एडीजी मेरठ जोन भी अपनी सेवाएं दी हैं। प्रशांत कुमार के एडीजी रहते हुए सबसे अधिक एनकाउंटर मेरठ जोन में ही हुए। उनके नाम अब तक तीन सौ से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं। यूपी में खूंखार संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग समेत कई नामचीन अपराधियों का उन्होंने सफाया किया है।