UP News: UP के मैनपुरी में शहर के ज्योंती रोड पर पर रहने वाली एक नव विवाहिता की शुक्रवार की रात विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से मृत्यु हो गई।आपको बता दें कि ससुरालीजन शव को छोड़ कर फरार हो गए। मायके वालों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।
पुत्री की तबियत खराब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव चिढरौआ निवासी विनोद कुमार ने पुत्री देवेश कुमारी की शादी 19 अप्रैल 2024 को थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव कपूरपुर के रहने वाले सतीश के साथ की थी। आपको बता दें कि शुक्रवार की रात उन्हें जानकारी मिली कि पुत्री की तबियत बिगड़ गई है और वह जिला हॉस्पिटल में है। जानकारी मिलने के बाद मायके वाले जब जिला हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां देवेश कुमारी का शव पड़ा था। सभी ससुरालीजन वहां से फरार हो चुके थे।
पुलिस मौके पर पहुंची
आपको बता दें कि मायके वालों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर गई और जानकारी ली। पिता ने ससुराल वालो पर प्रताड़ित करने के बड़ा आरोप लगाए, लेकिन कोई लिखित तहरीर नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। ASP राहुल मिठास ने कहा कि रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।