लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा में प्रवेश करते ही भाजपा विधायकों ने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया. सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुई, समाजवादी पार्टी के विधायकों ने तख्ती लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बजट सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्र शुभारंभ होने पर सदस्यों का स्वागत करता हूं. विपक्ष सकारात्मक माहौल बनाने में सहयोग करे. राज्यपाल का अभिभाषण बहुत महत्वपूर्ण होता है. बजट पर भी चर्चा होगी. सरकार ने अपनी पूरी तैयारी की है. इसके साथ उन्होंने विपक्ष से अपील कि दलीय सीमाओं से परे जाकर जनहित मुद्दों को उठाने दें.
12 फरवरी तक चलने वाले बजट सत्र में तीन फरवरी को भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह और सपा विधायक एसपी यादव के निधन पर शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी. वहीं पांच फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे. 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.
आठ फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक पर साधारण चर्चा होगी. 10 और 12 फरवरी को आय-व्ययक पर चर्चा के साथ अनुदान की मांगों पर विचार के बाद बजट प्रस्ताव पर मतदान होगा. 12 फरवरी को दोपहर 3 बजे उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2024 को सदन में पुनःस्थापन कर उसे पारित किया जाएगा.