लखनऊ, राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 25 अगस्त यानी की आज से UP T-20 प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन होने जा रहा है। यह यूपी T-20 लीग के दूसरे सीजन हैं, जिसमें टीम इंडिया के कई जाने माने प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, पीयूष चावला, नीतीश राणा जैसे कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। आज शाम को आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आएंगे। इसमें आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और रैपर बादशाह अपना जलवा बिखेरेंगे। लीग का शुभारंभ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के डायरेक्टर राजीव शुक्ला करेंगे।
इसी क्रम में शनिवार को लखनऊ फैल्कन्स के खिलाड़ियों ने लखनऊ के नजारों का लुत्फ उठाने के लिए इंदिरानगर से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की। इस दौरान क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार, कप्तान प्रियम गर्ग समेत कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट प्रेमियों से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मुलाकात की।