नई दिल्ली। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचार से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पेश किया, जिसके बाद सदन में हंगामा मच गया। विधेयक पेश होते ही विपक्षी दलों ने तीखा विरोध शुरू कर दिया और नारेबाजी की। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। “संविधान को मत तोड़ो” जैसे नारे सदन में गूंजने लगे। इस बीच, अमित शाह ने विपक्ष पर जवाबी हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भी झूठे आरोप लगे थे, लेकिन उन्होंने अपनी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि जब तक अदालत ने मुझे बरी नहीं किया, मैंने कोई पद नहीं संभाला। अमित शाह के इस बयान के बाद विपक्षी सांसदों ने गुस्से में कागज फाड़कर उनकी ओर फेंके।
Keep Reading
Add A Comment