55 Year Old Woman Auto Driver : महिलाओं को आज के समय में भी ज्यादातर लोग घर संभालने के लिए जानते हैं। उनके मुताबिक, महिलाएं सिर्फ घर संभाल सकती हैं जबकि एक पुरुष बाहर से पैसा कमाकर लाता है और अपना घर चलाता है। कई महिलाएं इसे स्वीकार कर लेती हैं तो कई इस मानसिकता को तोड़कर अपने पैरों (55 Year Old Woman Auto Driver ) पर खड़ी होती हैं। क्योंकि उन्हें अपना आत्म सम्मान बेहद प्यारा होता है और वह लोगों को बताना चाहती है कि वह अपने लिए कुछ भी कर सकती है, उसे किसी पुरुष की जरूरत नहीं है।
सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक महिला की भावुक कर देने वाली कहानी वायरल हो रही है। जिसमें 55 साल की महिला पैसे कमाने और खुद का गुजारा करने के लिए देर(55 Year Old Woman Auto Driver ) रात तक ऑटो चलाती है। महिला को रात डेढ़ बजे ऑटो चलाता देख एक कंटेंट क्रिएटर दंग रह जाता है और शख्स ने जब महिला से इसके बारे में बात की तो वह दंग रह गया।
ऑटो चलाकर घर चलाती हैं महिला
महिला बताती हैं कि मजबूरी के कारण वह ऑटो चलाती है। शख्स महिला से पूछता है कि आपके बालक कहते हैं कि आप रात में काम करो? जिसपर महिला दुखी होकर (55 Year Old Woman Auto Driver ) बताती है कि उसका एक बेटा है लेकिन वह ही उसकी इज्जत नहीं करता। बेटा कोई भी काम धंधा नहीं करता, उल्टा मां से ही पैसे मांगता है। मना करने पर झगड़ता है, घर में तोड़ फोड़ शुरू कर देता है। महिला आगे बताती है कि जब उसका बेटा दो साल का था तभी उसके पति गुजर गए थे।
आगे शख्स महिला से पूछता है कि आपके अंदर इतनी हिम्मत कैसे आई कि वह इतनी रात में का कर रही हैं? जिसपर जवाब देते हुए महिला (55 Year Old Woman Auto Driver ) कहती हैं कि भीख मांगने से अच्छा है कि मेहनत मजदूरी कर लें।
महिला की कहानी सुन यूजर्स भी हुए दुखी
55 Year Old Woman Auto Driver : इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ब्लॉगर आयुष गोस्वामी ने aapkartekyaho नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ऐसे लोग हमें बहुत हिम्मत (55 Year Old Woman Auto Driver) देते हैं’। जबकि एक यूजर ने लिखा, ‘मां जैसा योद्धा कोई नहीं’। वहीं, अन्य ने लिखा, ‘हमें शर्म आ गई पर इनके बेटे को कब शर्म आएगी’। लेकिन देखने वाली बात है कि एक मां 7 बच्चों को अकेले पाल देगी लेकिन 7 बच्चों से एक मां एक साथ मिलकर भी नहीं संभाली जाती है।