Uttarakhand Traffic Advisory: नए साल और वीकेंड के मौके पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए मुनिकीरेती थाना पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर प्लान तैयार कर लिया है। ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, 28 और 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहन मुनिकीरेती क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। केवल आवश्यक सेवाओं के भारी वाहनों को ही क्षेत्र में प्रवेश मिलेगा।
पुलिस ने की लोगों से ये अपील
पर्यटकों के वाहनों की संख्या और भीड़ के आधार पर 30 और 31 दिसंबर का ट्रैफिक प्लान भी पुलिस तैयार करेगी। सीओ ट्रैफिक ओसिन जोशी ने बताया कि मुनिकीरेती में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को नरेंद्र नगर शिवपुरी ब्यासी, ब्रह्मपुरी तिराहा और चंद्रभागा पुल ढालवाला में रोका जाएगा। उन्होंने भारी वाहन चालकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
नए साल पर उमड़ेगी पर्यटकों की भीड़
नए साल पर उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क, नैनीताल और अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का भारी जमावड़ा देखने को मिल सकता है। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। इसी के साथ रूट डायवर्जन योजना तैयार की है। पुलिस ने 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को काशीपुर में प्रवेश नहीं मिलेगा।
चेकिंग के बिना शहर में नहीं मिलेगा प्रवेश
उत्तराखंड रूट डायवर्जन के तहत दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को नैनीताल और रामनगर जाने की अनमति रहेगी। इसी के साथ दिल्ली या फिर अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को हाईवे से डायवर्ट किया जाएगा। नियमों के अनुसार, हाईवे से आने वाले लोगों की पहले चेकिंग होगी। इसके बाद उन्हें शहर में एंट्री मिलेगी। साथ शहर में बड़े और भारी बाहनों की एंट्री बंद रहेगी।