नेशनल डेस्क। दिल्ली से देहरादून का सफर अब और आसान होने वाला है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है और संभावना है कि जनवरी से इस पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। यह हाईवे दिल्ली से देहरादून की दूरी को सिर्फ ढाई से तीन घंटे में पूरा कर देगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और मसूरी जाने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
जाम से निपटने के लिए बना ट्रैफिक प्लान
एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही हर दिन 20 से 25 हजार गाड़ियों के देहरादून और मसूरी जाने की संभावना है। इससे ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है। इसे देखते हुए यातायात निदेशालय ने एक विशेष प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोका जाएगा।