भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को ऐलान किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया गया है। यह निर्णय भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सार्वजनिक किया गया। भारतीय उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर 2025 को होने वाला है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि अगस्त के तीसरे सप्ताह में तय की गई है, जबकि आवश्यक होने पर उसी दिन मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने प्रक्रियागत कार्यक्रम पहले ही अधिसूचित कर दिया था। सी.पी. राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और लंबे समय से सार्वजनिक जीवन तथा संगठनात्मक भूमिकाओं में सक्रिय रहे हैं। एनडीए ने उन्हें उम्मीदवार बनाकर चुनाव के लिए अपनी औपचारिक तैयारी पूरी कर ली है। इस घोषणा के साथ विपक्षी खेमे की रणनीति को लेकर भी हलचल तेज होने की संभावना है। उपराष्ट्रपति चुनाव लोकसभा और राज्यसभा—दोनों सदनों के निर्वाचित तथा मनोनीत सदस्यों से बने इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा कराए जाते हैं। मतदान गुप्त मतपत्र से और एकल संक्रमणीय मत (STV) पद्धति के तहत होता है। आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक मतदान संसद भवन में निर्धारित समयावधि में कराया जाएगा।
Keep Reading
Add A Comment