लुधियाना केंद्रीय जेल Central Jail ludhiana में कैदियों की पार्टी करने का वीडियो वायरल होने के बाद भगवंत मान सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत नवजोत सिद्धू ने मान सरकार को आड़े हाथ लिया है।
वीडियो शेयर करते हुए राजा वड़िंग ने एक्स पर लिखा-ये जश्न किसी क्लब में नहीं बल्कि लुधियाना जेल यानी जेल में मनाया जा रहा है। यह साफ हो गया है कि पंजाब की जेलें किस तरह से अपराध का अड्डा बनती जा रही हैं( कैसे जेलों से इंटरव्यू और हत्याएं की जा रही हैं, मुख्यमंत्री जी, आपने इस पर नियंत्रण के लिए क्या कार्रवाई की? यह अपनी तरह का पहला वीडियो नहीं है. इस सबके लिए कौन जिम्मेदार है.
वहीं पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू ने कहा-माननीय जेल मंत्री भगवंत मान जी, फाइव जी जैमर कहां हैं। जेल मैनुअल के मुताबिक एक आदमी को 6 कैदियों के लिए जिम्मेदार होना चाहिए… पंजाब की जेलों में एक व्यक्ति 26 कैदियों को नियंत्रित कर रहा है, यानी आपकी जेलों में स्टाफ की कमी है, आप असफल जेल मंत्री हैं और आप रोजगार की बात करते हैं? जागो जनाब…
मजीठिया का ट्वीट-शर्म करो भगवंत मान
वहीं अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने वीडियो शेयर कर लिखा-मुझे नहीं लगता कि इस वीडियो पर कुछ भी टिप्पणी करने की जरूरत है। यह अपने आप में पूरी तरह से विफलता और कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने का पर्याप्त सबूत है कि कैसे मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और जेल मंत्री भगवंत मान पंजाब के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। लुधियाना जेल में अपराधी पार्टी का आनंद ले रहे हैं। भगवंत मान आपको शर्म आनी चाहिए।
वायरल वीडियो हत्या समेत कई मामलों में नामजद हिमाचल के अरुण कुमार उर्फ मनी राणा के जन्मदिन पर की गई पार्टी का है। कहने को तो लुधियाना केंद्रीय जेल में सीआरपीएफ और पंजाब पुलिस की तैनाती है। मगर कैदी बेखौफ हैं। जेल में कई बार मोबाइल भी मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना है। 41 सेकेंड के वीडियो में कई कैदी जन्मदिन पार्टी मना रहे हैं। चाय के गिलास चीयर्स करने में लगे है। वहीं पंजाबी गाने पर सभी झूम रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही जेल विभाग की मुस्तैदी सवालों के घेरे में आ गई।