वायनाड। केरल के वायनाड जिले में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद महिला एम्बुलेंस चालक दीपा जोसेफ लगातार आपदा क्षेत्र से घायलों को अस्पताल और मृतकों को मुर्दाघरों में पहुंचाती रहीं और इस दौरान उन्होंने अपने जीवन में घट चुकी एक त्रासदी पर भी कोई ध्यान नहीं दिया।
वायनाड। केरल के वायनाड जिले में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद महिला एम्बुलेंस चालक दीपा जोसेफ लगातार आपदा क्षेत्र से घायलों को अस्पताल और मृतकों को मुर्दाघरों में पहुंचाती रहीं और इस दौरान उन्होंने अपने जीवन में घट चुकी एक त्रासदी पर भी कोई ध्यान नहीं दिया।