अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 11 अगस्त, 2025 को एक बड़ा कदम उठाते हुए चीन के साथ व्यापारिक समझौते को 90 दिनों तक बढ़ाने का ऐलान किया। इस फैसले से विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तनाव बढ़ने का खतरा फिलहाल टल गया है। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी साझा की और बताया कि उन्होंने टैरिफ विस्तार के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समझौते के बाकी सभी पहलू अपरिवर्तित रहेंगे। इसके साथ ही ट्रम्प ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपना अच्छा मित्र बताते हुए चीन के रवैये की सराहना की।
Keep Reading
Add A Comment