मुंबई: 03 अगस्त 2024 सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में आए दिन कुछ ना कुछ नया खुलासा हो रहा है. अब इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है. अनमोल बिश्नोई ने दोनों शूटर्स को ऑडियो क्लिप में जो संदेश भेजा था. उसे जुड़ी एक्सक्लूसिव डिटेल्स एनडीटीवी के पास है. जिसमें उसने कहा कि मुझ पर भगवान की कृपा है ,मैं उसको (सलमान खान) को सुधार दूंगा. भगवान ही तुमको हर परिस्तिथि में शक्ति देगा. अभिनेता सलमान ख़ान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले से जुड़ी चार्जशीट में दोनों शूटर्स और अनमोल बिश्नोई के बीच बातचीत की 1 मिनट की ऑडियो क्लिप ट्रांसक्रिप्ट भी सामने आई है. जिसमें अनमोल शुरू से ही दोनों शूटर्स को हिम्मत देने के लिए भगवान की दुहाई दे रहा है और ख़ुद पर और दोनों शूटर्स पर भगवान की कृपा भी बता रहा है.
Keep Reading
Add A Comment