नई दिल्ली: जुलाई 29, 2024 आज तक फैंस की जबां पर रहता है आइकॉनिक सॉन्ग पड़ोसन मूवी की बॉलीवुड फिल्म हिस्ट्री में एक अलग ही जगह है. एक बेहद खूबसूरत कॉमिक लवस्टोरी पर बनी ये मूवी, आप चाहें जितनी बार देख लें उतनी बार हंसने पर मजबूर होंगे. और फिल्म पूरी होने तक खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. इस पूरी फिल्म की कसावट, स्टोरी, स्क्रीनप्ले और गाने देखकर आपको कभी ये नहीं लगेगा कि फिल्म बिना स्क्रिप्ट के तैयार हुई है. इस फिल्म से जुड़ी ऐसी ही कुछ डिटेल संजय दत्त ने खुद शेयर की थी. साथ ही ये भी बताया था कि फिल्म के बाद लीड आर्टिस्ट सुनील दत्त और किशोर कुमार के रिश्ते कैसे हो गए थे. गुरु और भोला के रिश्ते पड़ोसन मूवी के हीरो सुनील दत्त के बेटे हैं संजय दत्त. उन्होंने एक रियलिटी शो में फिल्म के लीड कैरेक्टर से जुड़ा बड़ा खुलासा किया था. संजय दत्त से विशाल ददलानी ने पूछा कि इस फिल्म के बाद दोनों एक दूसरे को स्क्रीन नेम से ही बुलाते थे.
Keep Reading
Add A Comment

