Rekha Sindoor Secret: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा, की जिंदगी के कई पहलू आज भी रहस्यमयी बने हुए हैं। रेखा एक बार अपने सिंदूर के बारे में राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी से पूछे गए सवाल के कारण चर्चा में आई थीं। यह घटना उस समय हुई थी जब रेखा को 1981 में उनकी मशहूर फिल्म “उमराव जान” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल रहा था।
राष्ट्रपति ने पूछा दिलचस्प सवाल
इस दौरान राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने रेखा से एक बहुत ही दिलचस्प सवाल पूछा, “आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?” यह सवाल हैरान करने वाला था, क्योंकि रेखा की मांग में सिंदूर भरा रहता था, और यह उनके व्यक्तित्व का हिस्सा है। रेखा ने इसका जवाब देते हुए कहा, “मैं जिस शहर से आती हूं, वहां मांग में सिंदूर भरना बहुत आम बात है… यह वहां एक फैशन है।”
कैसा रहा रेखा का करियर?
रेखा की फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने नागिन (1976), मुकद्दर का सिकंदर (1978), मिस्टर नटवरलाल (1979), खूबसूरत (1980), उमराव जान (1981) और खून भरी मांग (1988) जैसी फिल्में की हैं। रेखा हमेशा यह मानती आईं हैं कि वे सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक कलाकार हैं। उनके लिए किसी भी भूमिका का महत्व है, न कि केवल लीड रोल निभाने का।
सिमी ग्रेवाल के शो में शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा
सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा की थीं। जब उनसे पूछा गया कि भानुरेखा क्या बनना चाहती थी, तो उन्होंने कहा था कि “मैं एक्टर बिल्कुल नहीं बनना चाहती थी। मैं शादी कर के केवल अपना घर बसाना चाहती थी।” रेखा ने यह भी स्वीकार किया था कि वे अपने दिल की बात कभी खुलेआम नहीं कह पाई। उनका कहना था कि वे खुद को हमेशा चैलेंज करती आईं और आज भी करती हैं, जैसे कि हाल ही में आईफा अवार्ड 2024 में उनकी 24-25 मिनट तक की नॉन-स्टॉप परफॉर्मेंस।