मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा सीटा पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर एक जनसभा को संबोधित किया और आरएलडी के उम्मीदवार को में वोट देने की अपील की। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया। सीएम योगी ने मंच से कहा कि 2012 से 17 के बीच एक नारा चलता था जिस गाड़ी पर सपा का झंडा समझों बैठा है कोई सपा का गुंडा। इतना ही नहीं सीएम योगी ने आगे कहा कि जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई। अपने देखा होगा उनके कारनामों को अयोध्या में। ये आस्था के नाम पर बांटने वाले लोग हैं।
Keep Reading
Add A Comment

