दिल्ली 30 जुलाई 2024: डॉ मुखर्जी नगर और इसके आसपास , इंदिरा विकास कॉलोनी , नेहरू विहार ,गांधी विहार और इंदिरा विहार में हजारों प्रवासी गरीब विद्यार्थियों की जिंदगियां भारी खतरे में है ! घरों के अंदर एक-एक फ्लोर पर भेड़ ,बकरियों , की तरह हरियाणा , यूपी ,बिहार और राजस्थान के प्रवासी बच्चों को रखा हुआ है ! एमसीडी और फायर विभाग के वरिष्ट अधिकारी अपने दलालों के द्वारा हर महीने अवैध कोचिंग सेंटर और अवैध लाइब्रेरी चलाने वाले मालिकों से करोडों रुपयों की मोटी रिश्वत बटोरते हैं !
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी साहब से अपील !
निवेदक
Gurcharan Singh Babbar
Editor – In – Chief
Qaumi Patrika News papers Group
5 , Bahadur Shah Zafar Marg Press Area ITO New Delhi 110002 ,
qpatrika@gmail.com, 9971359517 ,

