लखनऊ, जीसीआरजी वीमेंस क्रिकेट के सुपर लीग मुकाबलों में मंगलवार को सलीम उस्मानी एकादश और नीरू कपूर एकादश ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये।एसएजीई मैदान पर खेले गये मैच में पहले प्रियांशी यादव के हरफनमौला खेल की बदौलत नीरू कपूर एकादश ने अहमद मोबिन एकादश को 10 रन से हराया। नीरू कपूर एकादश के 166 रनों जवाब में अहमद मोबिन की टीम 156 रन ही बना सकी। विजयी नीरू कपूर एकादशी की ओर से प्रियांशी यादव 40 रन बनाये।
पं. रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर खेले गए मैच अरिशा मुस्तफा की गेंदबाजी की बदौलत सलीम उस्मानी एकादश ने असद अंसारी एकादश को 48 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मानी एकादश ने 8 विकेट खोकर 178 रन बनाये। अपेक्षा त्रिपाठी ने 63 और संध्या यादव ने 48 रनों की पारी खेली। जवाब में अंसारी एकादश की टीम 9 विकेट खोकर 130 रन बना सकी। इक्शिता वर्मा ने 31 और अंशिका तिवारी ने 23 रन बनाये। उस्मानी की ओर से अरिशा मुस्तफा ने 4 विकेट चटकाये। आयुषी श्रीवास्तव ने दो विकेट लिये।