आजकल सबसे ज्यादा समस्या मोबाइल चार्जिंग की रहती है, सोचिए अगर एक बार मोबाइल चार्ज करने के बाद हफ्तेभर तक चार्जिंग की जरूरत ही न पड़े। ऐसा इनोवेटिव मोबाइल बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया है। इसके अलावा दुनिया की पहली वर्केबल फ्लाइंग कार, वियरेबल मोबाइल फोन और एआई पावर्ड डॉल, ट्रांसपेरेंट लैपटॉप… और इस तरह जिंदगी आसान बनाने वाले गैजेट्स भी लॉन्च किए गए हैं। कुछ गैजेट्स खास बुजुर्गों को ध्यान में रखकर शोकेस किए गए हैं। आइए जानते हैं, ऐसे ही इनोवेटिव गैजेट्स के बारे में…
वर्टिकल टेकऑफ करेगी फ्लाइंग कार, कीमत 2.49 करोड़ रुपए
अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने दुनिया की पहली वास्तविक उड़ने वाली कार का वर्किंग मॉडल पेश किया है। यह एक कार की तरह ड्राइव होती है वर्टिकल टेकऑफ करती है। इसमें दो लोग बैठ सकते हैं। 2025 में इसका फाइनल वर्जन पेश किया जाएगा। इस कार के लिए कंपनी को 3 हजार प्री-ऑर्डर भी मिल चुके हैं। शुरुआती कीमत 2.49 करोड़ रुपए रखी गई है।