मुंबई। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 19 मई 2023 में 2000 मूल्य वर्ग के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी. करीबन 9 महीनों की अवधि में 97.67 प्रतिशत नोट वापस बैंक में आ गए हैं, वहीं 2.37 प्रतिशत नोट अब भी बैंक में जमा नहीं हुई हैं, जिनकी कीमत 8470 करोड़ रुपए है
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी प्रेस नोट में बताया कि 19 मई 2023 को नोट प्रचलन से वापस लेने की घोषणा के दौरान 2000 रुपए के 3.56 लाख करोड़ रुपए सर्कुलेशन में थे. वहीं 29 फरवरी को कारोबार की समाप्ति पर घटकर इन नोटों की संख्या घटकर 8470 करोड़ रह गई है. इस प्रकार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2000 रुपए के बैंक नोटों में से 97.62% वापस बैंक आ गए हैं.

रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने के साथ अपने 19 निर्गम कार्यालयों के साथ 7 अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में बैंक नोटों को जमा करने अथवा बदलने की सुविधा उपलब्ध कराई थी. 9 अक्टूबर, 2023 से रिजर्व बैंक के निर्गम कार्यालयों में भी आम व्यक्तियों से 2000 के बैंक नोट स्वीकार किए जा रहे हैं.
इसके अलावा संस्थाओं को उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए. इसके अलावा, जनता के सदस्य अपने बैंक खातों में क्रेडिट के लिए देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से आरबीआई के किसी भी जारी कार्यालय को 2000 के बैंक नोट भेज रहे हैं. इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने एलान किया कि 2000 के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.