दिल्ली के उपराज्यपाल , दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर और दिल्ली के चीफ फायर ऑफिसर को तुरंत बर्खास्त किया जाए !
अवैध कोचिंग सैंटर ,अवैध लाइब्रेरी ,और घरों में चल रहे अवैध पीजी के बारे में इन्हें लिखित में सब कुछ मालूम है ! और मैंने इन्हें ( 50 ) से ज्यादा नामजद शिकायत पत्र ऑन रिकॉर्ड लिखें हैं ! यह मेरी इन्हें खुली चुनौती है !
सरकारी जमीन पर बनी बहु मंजिला अवैध इंदिरा विकास कॉलोनी नजदीक डॉक्टर मुखर्जी नगर दिल्ली 110009 , में आकर देखिए !
इस बस्ती की कोई सरकारी अलॉटमेंट नहीं है , कोई सरकारी नक्शा पास नही है , कोई प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री नहीं है , एक-एक फ्लोर पर ( 30, से 40 ) प्रवासी गरीब विद्यार्थी भेड़ बकरियों की तरह रहते हैं अगर कहीं आग लग जाए तो विद्यार्थियों के भागने का कोई रास्ता नहीं है , फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अंदर तक नहीं आ सकती !
सभी संबंधित के विभागों के अधिकारी हर महीने मोटी रिश्वत पीजी चलाने वालों से अपने दलालों के द्वारा वसूलते हैं और दूसरे राज्यों से पढ़ने आए हजारों गरीब विद्यार्थियों का जीवन भारी खतरे में हैं !
निवेदक
Gurcharan Singh Babbar
Editor – in – chief & Author,
Qaumi Patrika Daily Newspaper Group
5, Bahadur Shah Zafar Marg Press Area ITO New Delhi 110002 , 9971359517 , qpatrika@gmail.com

