इंदौर। इंदौर में 14 से 16 दिसम्बर तक तीन दिनी ऑल इंडिया फार्मा, लैब व केमिकल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश की दवा निर्माता कंपनियां, लैबोरेटरी व केमिकल से जुड़ी बड़ी कंपनियां शामिल हुई।दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी अब फार्मास्यूटिकल हब भी बनने जा रहा है जिसको लेकर फार्मा इंडस्टरीज कि देश-विदेश की कंपनियों की नजर अब इंदौर पर पड़ी है।
बता दें कि 10 साल बाद इंदौर में फिर फार्मा लैब एण्ड केमिकलएक्सपो का शुभारंभ हुआ है जो की तीन दिवसीय रहने वाला है। इंदौर के आसपास उसकी 300 से ज्यादा फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों को इस एक्सपोज से बड़े फायदे होने वाले हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट और फार्मा इंडस्टरीज के संचालक भी इस एक्सपो को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
इस एक्सपो में चंद्रयान-3 के लिए लैब बनाने वाली कंपनी ने भी पार्टिसिपेट किया है।उन्हें उम्मीद है कि इंदौर फार्मास्यूटिकल हब बनने जा रहा है और हम इंदौर की हर एक फार्मास्यूटिकल कंपनी से जुड़कर हमारे इक्विपमेंट की जानकारी एक्सपो के माध्यम से दे सकते हैं। इसके साथ ही अलग-अलग जगह से आई कंपनियों को इस एक्सपो से खासी उम्मीद है।